बुधवार, 4 मार्च 2009
संसदीय सम्मेलन धरमजयगढ़ में - १७ मार्च को
धरमजयगढ। धरमजयगढ मंडल के अंतर्गत यह सम्मेलन पहली बार हो रहा ह। रायगढ संसदीय क्षेत्र का विस्तार क्रमषः रायगढ जिला एवं जषपुर जिला क्षेत्रों तक है। इसके अंतर्गत 08 विधानसभा क्षेत्र आता है। लोकसभा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से पार्टी ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में संसदीय सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत 17 मार्च 2009 को स्थानीय दषहरा मैदान धरमजयगढ में यह सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें दोनों जिलों से लगभगत 15000 हजार कार्यकर्ता जुटने का अनुमान है। यह सम्मेलन भब्य एवं एतहासिक हो, इस मंषा से संगठन स्तर पर, इस सम्मेलन की पुख्ता तैयारी हेतू मंडल संगठन कमर कसकर जुट गई है। सम्मेलन का समय प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें