धरमजयगढ स्थानीय विधायक निवास धरमजयगए में धरमजयगढ पुर्वी/पष्चिम शहरी केन्द्र का बैठक सायं 04 बजे प्रारंभ हुई। बैठक में आगामी 17 मार्च को होनेवाले संसदीय सम्मेलन की तैयारी हेतू व्यापक विचार हुआ एवं कार्यकर्ताओं को विभिन्न जबाबदारी बांटी गयी। बैठक में मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रसाद ढीमर, श्री बीरबल साय जी पुर्व मंडल अध्यक्ष, श्री षिवहरी षर्मा, श्री इंदु जेठवानी, श्री हरीचरण अग्रवाल, श्री गणेष बेहरा, श्री षिवहरी सार्थी, श्री हेमंत साव, श्री जगन्नाथ यादव, श्री मनोज पटेल, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें